इंडिया गठबंधन के परिचय सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

Spread the love

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। बिजनौर के चांदपुर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में इंडिया गठबंधन समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे। गठबंधन प्रत्याशी का पुष्प वर्षा व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

दीपक सैनी बोले – आजादी के 76 वर्ष बाद प्रत्याशी बनकर मैं उस समय आपके सामने आया हूं जब लोकतंत्र और संविधान ख़तरे में है। विधायक रामअवतार सैनी बोले – 76 वर्ष लग गए आपको यहां तक आने में अगर इस बार भूल कर दी तो 100 साल तक आपको कोई पूछने वाला नही होगा। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के चांदपुर में कोहिनूर मैरिज हॉल में आज इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी दीपक सैनी का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें गठबंधन नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भारी संख्या में लोग पहुंचे कि कुर्सियां कम पड़ गई। सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी बोले – मैं धन्यवाद करता हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष का उन्होंने ने मुझे जनता की सैवा करने का मौका दिया। देश की आजादी के बाद मै आपकी बीच आया हूं जब लोकतंत्र व संविधान ख़तरे में है अगर इस बार गलती कर दी तो पछताना पड़ेगा, इस भ्रष्टाचारी एक दूसरे को लड़ाने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंको। उन्होंने युवा होने के नाते युवाओं से कंधे से कंधा मिलाकर चलने व एक युवा सांसद बनाने का आवाहन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंशाअल्लाह जीत निश्चित है। लेकिन आपका मुकाबला बहुत शातिर सरकार से है।

मुस्लिम बूथों पर 10 प्रतिशत वोट कटने का अंदेशा है कांग्रेस का पीएम बना तो किसानों का कर्जा माफ होगा। गरीब महिलाओं के खातों में 1 लाख आयेंगे । भाजपा ने पूंजीपतियों का कर्जा माफ किया हम किसानों का करेंगे। महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जायेगा। आशाओं आंगनवाड़ी व मिड्डे मिल में काम करने वाली बहनों महिलाओं का मानदेय दुगुना किया जायेगा।हर पंचायत में महिलाओं की सुविधाओं के लिए महिला नेत्री रखी जायेगी। सावित्रीबाई फुले के नाम से अस्पताल खोले जाएंगे।

यह मोदी की गारंटी नही कांग्रेस की घोषणा है जो 70 सालों से पूरी करती चली आ रही है। सपा के जाट विधायक स्वामी ओमवेश ने कहा जीत पक्की है कोई पूछे कैसे पक्की है तो कहना 30 प्रतिशत जाट हमारे साथ है सैनी समाज हमारे साथ है और सारा का सारा मुस्लिम समाजवादी पार्टी के साथ है इसमें कोई संदेह नहीं और हर छोटी बड़ी सभी जातियों का वोट हमारे साथ है इस तरह हमारे कंडीडेट दीपक सैनी जीत रहे हैं। सपा प्रत्याशी दीपक सैनी के पिता विधायक रामअवतार सैनी ने अपने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि 76 साल लग गए आपका प्रत्याशी को यहां तक पहुंचने में अगर आपकी बार भी भूल कर दी तो 100 साल तक आपको कोई पूछने वाला नहीं होगा। मैंने अपने बेटे को संस्कार दिए हैं उसे बताया है कि यह जनता हमें नेता बनाती है इस जनता का अहसास कभी ना भूलना। मैं कहना चाहता हूं अपने समाज के लोगों से मुस्लिम आपके साथ खड़ा है सैनी समाज अपने बेटे भाई को जिताने का काम करें। सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया सभा का संचालन नाजिम खान व अध्यक्षता मोहसिन अंसारी ने की।

Leave a Comment