चोरों ने फिर दिया चोरी को अंजाम
एसपी तंवर
गंज , बिजनौर( परिपाटी न्यूज़)। गंज क्षेत्र में एकाएक लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लेकिन पुलिस पता नहीं कौन सी नींद में सोयी हुई है, जो चोरी की घटना के 12-13 दिन बाद तक भी चोरों का पता लगाने में नाकाम रही हैं। आपको बतादे कि 4 मार्च 2024 को गंज क्षेत्र के ग्राम निजामतपुरा में चोरों ने 5 अलग अलग व्यक्तियों के खेत से मोटर चोरी की थी , जिसकी सूचना लिखित तहरीर के द्वारा पीड़ित व्यक्तियों ने गंज पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप पंवार को दी थी,
चौकी इंचार्ज ने लोगों को जल्द चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन संदीप पंवार चोरों का पता तो क्या लगाते बल्कि चोरों ने न जाने किसकी सह पर पुलिस को चुनोती देते हुए 5-6 दिन बाद 10 मार्च को चोरों ने पुनः चौकी क्षेत्र गंज के ही जहानाबाद गाँव के 3 अलग अलग किसानों परमेश्वरी पत्नी स्व0 दुर्जन सिंह, इमरान पुत्र हामिद हसन तथा सत्यपाल सिंह पुत्र कालूराम सिंह के खेत से मोटर चोरी करके लोगों की दुखती रग पर पैर रखा है । क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी घटनाओं से लोगों के मन में हताशा बढ़ रही है, साथ ही पुलिस के प्रति भी रोष की भावना पल रही है क्योंकि आपको बतादे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सख्त आदेश है कि चोर बदमाशों को बख्शा नहीं जायेगा उनका सभी लोगों को भयमुक्त माहौल देने का वादा है लेकिन क्षेत्र के चौकी इंचार्ज के पास शायद मुख्यमंत्री योगी का आदेश नहीं पंहुचा है क्योंकि चौकी इंचार्ज तो मीडिया कर्मियों का फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते हैं। परिपाटी न्यूज़ ने आज 17 मार्च को इस सन्दर्भ में बिजनौर के थाना इंचार्ज से बात की तो उन्होंने घटना की जानकारी लेकर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।