आगामी चुनाव और त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अर्द्धसैनिक बल साथ गश्त

Spread the love

रिपोर्ट -हरिओम सिंह लखीमपुर जनपद खीरी


लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज़)। आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों के दृष्टिगत जनपद खीरी पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु जनपद खीरी पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है जिसके लिए जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा नियमित रूप से संवेदनशील ग्रामों, कस्बों एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों में पैदल गस्त/एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 16.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा क्षेत्राधिकारी पलिया प्रभारी निरीक्षक थाना पलिया, अर्ध सैनिक बल व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कस्बा मोहम्मदी में फ्लैग मार्च किया गया।

लोक सभा चुनाव 2024 का ऐलान
सात चरणों में होगा चुनाव
543 लोक सभा, 4 जून कॉउंटिंग
पहला चरण
नोटिफिकेशन 18 मार्च
वोटिंग 19-04-2024
102 सीट
दूसरा चरण
28 मार्च नोटिफिकेशन
वोटिंग 26-04-2024
89 सीट
तीसरा चरण
नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
07-05-2024
94 सीट
चौथा चरण
18 अप्रैल नोटिफिकेशन
13-05-2024
96 सीट
पाँचवाँ चरण
नोटिफिकेशन 26 अप्रैल
20-05-2024
49 सीट
छठा चरण
नोटिफिकेशन 25 अप्रैल
वोटिंग 25-05-2024
57 सीट
सातवां चरण
वोटिंग 01-06 -2024
57 सीट
दिल्ली विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पोलिंग के लिए 55 लाख EVM का प्रयोग होगा CEC
1.5 करोड़ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही CEC
97 करोड़ मतदाता इस बार मतदान करेंगे CEC
देशभर में 10.50 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए CEC
पोलिंग के लिए 55 लाख EVM का प्रयोग होगा CEC
1.5 करोड़ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही CEC
देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं CEC
देश में 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं CEC
1.82 करोड़ लोग पहली बार मतदान करने जा रहे CEC
देशभर में 48000 ट्रांसजेंडर मतदान करेंगे CEC
2.18 लाख मतदाता 100 साल से ऊपर के हैं CEC

Leave a Comment