पंजाब नेशनल बैंक के मंडलीय कार्यालय के सहयोग से विकासखंड जलीलपुर में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर।

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। कंपोजिट विद्यालय ढाकी विकास खंड जलीलपुर में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के मंडलीय कार्यालय के सहयोग से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक बिजनौर के मंडलीय प्रमुख अशोक यादव पंजाब नेशनल बैंक के आई टी अफसर गौरव यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेंद्र सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंडलीय प्रमुख द्वारा कंप्यूटर लैब का उद्घाटन कर उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों को कंप्यूटर के महत्व के संबंध में विस्तार से बताया गया। तथा उपस्थित सभी शिक्षको से सभी बच्चों को कंप्यूटर में अधिक से अधिक रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। तथा मुख्य अतिथि अशोक यादव का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मुकेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे, नोडल प्रभारी अफ्राहीम,गौरव चौहान, प्रदीप कुमार, कमल गौतम, हंसपाल सिंह, सुभाष सिंह, जावेद खलील काजल,प्रमोद कुमार, अजय कुमार , अम्बरीश कुमार आदि रहे।

Leave a Comment