राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन

Spread the love


संवाददाता-विक्की जौशी/परिपाटी न्यूज मीडिया

बिजनौर (पीपीए) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मा प्रेक्षक द्वारा किया गया मतदान केन्द्रों तथा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलो का निरीक्षण, सभी जगहों पर व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त हरिकेश चौरसिया, विशेष सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं

कौशल विकास विभाग द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों तथा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलो का निरीक्षण किया गया। मा0 प्रेक्षक ने आज धामपुर एवं कोतवाली देहात स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा श्याम नारायण इंटर कॉलेज, नेहटोर, के एम इंटर कॉलेज, धामपुर तथा जनता इंटर कॉलेज, कोतवाली देहात में कल 19 अप्रैल को संपन्न होने वाले मतदान कार्य को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी से संबंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू एवं सुव्यवस्थित पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा लाईजन आॅफिसर मौजूद थे।

Leave a Comment