दोनों पक्षों की सहमति से निकला बिजनौर में भव्य नगर कीर्तन

Spread the love

रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। दशम पातशाही सरवंश दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर दोनों पक्षों की सहमति से निकला भव्य नगर कीर्तन साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वे प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। ज्ञात रहे पूर्व से ही दोनों पक्षों की सहमति से नगर कीर्तन गुरुद्वारा रेलवे स्टेशन रोड से आरंभ होकर नई बस्ती गुरुद्वारे पर समाप्त होता रहा है।

जिसमें रेलवे स्टेशन रोड़ गुरुद्वारे के अंदर की सारी सेवाओं की व्यवस्था रेलवे स्टेशन श्री गुरुद्वारा प्रबंध संचालन ट्रस्ट करता है कुछ समय से आपसी मतभेदों के चलते नगर कीर्तन की परमिशन में दिक्कत आ रही थी एसडीएम सदर और सीओ सदर द्वारा दोनों पक्षों को बैठकर परमिशन से पूर्व मीटिंग कराई गयी जिसमें नगर कीर्तन धार्मिक होने के कारण दोनों पक्षों ने निकालने के पक्ष में सहमति जताई

और दोनों पक्षों की सहमति से नगर कीर्तन का नेतृत्व जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा को सौंप गया।दोनों पक्षों में यही सहमति से रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा साहब के अंदर अंदर की सारी व्यवस्था श्री गुरुद्वारा प्रबंध संचालन ट्रस्ट करेगा और गुरुद्वारा साहब के बाहर से जो नगर कीर्तन निकलेगा वह दोनों कमेटियों के सहयोग से निकलेगा दोनों पक्षों का लिखित में फैसला हुआ और दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण ढंग से 18 जनवरी को नगर कीर्तन में सहयोग किया। श्री गुरुद्वारा प्रबंध संचालक ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह फलोदिया

उपाध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह प्रबंधक मानवेंद्र सिंह कोसा अध्यक्ष हरमीत सिंह तथा सुख मंत्री सेवा सोसायटी , बीवी नानकी सेवादल, बाबाजी सिंह सेवादल नई बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रविंद्र सिंह बिट्टू सुरजीत सिंह डंग आदि ने भी प्रशासन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए गुरुद्वारा प्रबंध संचालक ट्रस्ट का धन्यवाद किया।आदि ने शांतिपूर्ण नगर कीर्तन निकलवाने के लिए प्रशासन और जिला गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा का आभार व्यक्त किया । वही नई बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के रविंद्र सिंह बिट्टू सुरजीत सिंह डंग आदि ने प्रशासन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए गुरुद्वारा प्रबंध संचालक ट्रस्ट का धन्यवाद किया।

Leave a Comment