रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया नूरपुर
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नगर के शिव मंदिर चौक पर मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में नगर पालिका अध्यक्ष एम पी सिंह,नव मनोनीत भाजपा नगर अध्यक्ष निशांत कर्णवाल, डी सी एफ चैयरमेन पुष्पेन्द्र शेखावत, समाजसेविका डॉक्टर जसविंदर कौर आदि सहयोग रहा।