ग्राम प्रधान द्वारा कड़ाके की ठंड में शाॅल वितरण का आयोजन किया गया

Spread the love

संवाददाता अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप चांदपुर

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर क्षेत्र के ग्राम शर्मावाला , उलकपुर, ब्लॉक – मोहम्मदपुर देवमल मे ग्राम प्रधान जगदीश कुमार के दुवारा इस कड़ाके की ठण्ड में 32 विधवाओं और गरीब महिलाओ को कार्यक्रम आयोजित करके शॉल वितरण किये गये है l कड़ाके की इस ठण्ड में शॉल वितरण कार्यक्रम के मुख्यतिथि मा अरविन्द केशरवाल राष्ट्रिय महासचिव आभास महासंघ ( मिशन 24 कैरट ) और जगदीश कुमार ग्राम प्रधान उलकपुर उर्फ़ शर्मवाला जी ने संयुक्त रूप से विधवाओं और गरीब महिलाओ को 32 शॉल वितरण किये गए l आभास महासंघ के राष्ट्रिय

महासचिव अरविन्द केशरवाल जी ने कहा की विधवाओं और गरीब महिलाओ की सेवा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है l कड़ाके की इस ठण्ड में सभी लोगो को गरीबो की सेवा अनिवार्य रूप से करनी चाहिए l कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनू भारती जिल अध्यक्ष ने व संचालन हीरा सिंह जिला महासचिव ने किया l शॉल वितरण कार्यक्रम में आशु कुमार प्रदेश अध्यक्ष गुप्तचर आभास महासंघ , विशाल कुमार , गुलफाम अहमद , मितलेश गौतम , रामकली , उर्मिला , सावित्री , उषा , गीता , मितलेश रानी , आरती भुईयार , परवीन जहाँ , अंजुम , विल्किश , गोमती , लिलो बाल्मीकि , रेखा , रीना , मुन्नी ,दयावती , सरिता आदि महिलाओ को शॉल वितरण किय गए l ग्राम प्रधान जगदीश कुमार ने आये सभी अतिथियों और महिलाओ का आभार व्यक्त किया l इस सराहनीय कार्य से ग्राम प्रधान की हो रही है प्रशंसा।