थाना हीमपुर दीपा के गांव रेहरा के जंगल में एक और गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद

Spread the love

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप चांदपुर

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़) थाना हीमपुर दीपा के गांव रहरा के जंगल से य तीसरा आदमखोर गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है।

दरअसल आपको बता दे पूरा मामला थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के सब्दलपुर रेहरा का है । जहां पर डेढ़ माह पूर्व आदमखोर गुलदार ने १३ वर्षीय बालक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था । ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए वन विभाग की टीम रात दिन प्रयास कर रही है । कड़ी मुशक्कत के बाद । आज आदमखोर गुलदार वन विभाग के पिंजरे मैं कैद हो गया है।

गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई । गुलदार को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल पहुंचे । इससे 2 दिन पूर्व एक लगभग ढाई साल का गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था । उससे पूर्व एक मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो चुकी है । ग्रामीणों का कहना है कि एक और मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ । घूमते हुए वन विभाग के पिंजरे के पास ग्रामीणों द्वारा देखे जाने से । सब्दलपुर रेहरा में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ‌ है। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर क्षेत्र के थाना हीमपुर दीपा के । गांव सब्दलपुर रेहरा में १३ वर्षीय मेहमान बच्चे पर कब्रिस्तान से निकल कर तेन्दूएं ने हमलाकर उसे दर्दनाक मौत दी थी । ग्रामीणों का कहना है डेढ़ माह पहले 13 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारा था । उसके बाद एक और बच्चे पर जानलेवा हमला किया था । जिसका अभी इलाज चल रहा है । उसके बाद वन विभाग हरकत में आया और दिन रात की मेहनत से वन विभाग को सफलता प्राप्त हुई । आज वन‌विभाग के पिंजरे मे तीसरा गुलदार कैद हुआ है । गुलदार से ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी दिन रात प्रयास कर रहे हैं । गुलदार के पकड़े जाने की क्षेत्रीय वन अधिकारी दुष्यंत सिंह ने पुष्टि की है ।

Leave a Comment