रिपोर्ट- सतवेंदर सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया नूरपुर
ताजपुर,बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर संजीव वालिया परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक राजनैतिक, प्रशासनिक, समाजिक हस्तियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम संजीव वालिया ने अपने परिवार शोभा वालिया, शुभम वालिया, काव्या वालिया, सौरभ कर्णवाल, वंशिका कर्णवाल, ईशु वालिया, रुद्रांश कर्णवाल के साथ हवन पूजन
किया। बता दे कि ताजपुर से 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सब्दलपुर में कदम्ब बाबा का सुप्रसिद्ध देव स्थल है मान्यता है कि यह देवस्थान 500 वर्षों से भी अधिक पुराना है। भारत की गुलामी के समय में भी यहां की सिद्धता मान्यता स्थिर रही है । कदम्ब और पीपल के सयुंक्त विशाल वृक्ष के सरंक्षण में यह स्थान है यहां दूर दूर से भक्त आते हैं ।और अपनी मनोकामना मांगते हैं कई भक्तो का कहना है कि यहां आकर मन को शांति मिलती है। इस स्थान पर दैवीय
शक्तियों का प्रभाव है यहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है ।और इसी के साथ राजा का ताजपुर स्थित शिव बालाजी धाम मंदिर पर मंदिर के पुजारी अर्जुन गिरी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ पुजारी अर्जुन गिरी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल व चप्पलों का वितरण किया गया ।इस शुभ कार्य में शामिल रहे रामकुमार सिंह कश्यप, अरुण गिरी ,मुकेश यादव, वीर यादव, ललित गिरी, मोहित गिरी, विनीत गिरी आदि का सहयोग रहा