संवाददाता विजेंद्र सैनी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
हरिद्वार (पीपीएन) पिछड़े बहुजन एकता मंच ने शुभम् सैनी आशु जी के गांव अहमदपुर ग्रंट में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई । सबसे पहले डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए और मंच के संयोजक दीपक कैंथल जी ने उनके जीवन व संघर्ष के बारे में प्रकाश डाला । मंच के जिलाध्यक्ष पवन पाल जी ने कहा कि डॉ भीमराव आम्बेडकर जी की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है। डॉ. बी.आर. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू, मध्य प्रदेश में हुआ था। बाबासाहेब संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बने।
जिला महामंत्री अंकुर सैनी नगला जी ने बताया की संघर्ष का दूसरा नाम डॉ भीम राव अम्बेडकर जी है इनके बारे में जितना भी बोला जाए उतना ही कम है । समाज में उनका महत्तपूर्ण योगदान रहा । इस अवसर पर मंच का संचालन महामंत्री शुभम सैनी आशु जी ने किया और गांव के सभी समाज को एकजुट होने का आह्वान किया । इस अवसर पर जिला महामंत्री राहुल कश्यप, सोशल मीडिया प्रभारी अनुपम सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनुज कश्यप, पूर्व प्रधान कालीराम, जगपाल, ब्रह्म सियादास, मा. धर्मसिंह, सीताराम, नंदराम, सचिन कुमार, संजय, हरेंद्र, रामकुमार, जॉनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।