परविंदर के पड़ोस में रहने वाली अंशु जब सुबह उठी तो परविंदर का

Spread the love

संवाददाता विजेंद्र सैनी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

हरिद्वार (पीपीएन) हरी आश्रय नगर कॉलोनी पंतजलि शानतरशाह परविंदर% सुरेंद्र कुमार एच एन 74 ब्लाक जी के यहां 11:04 2021 की रात को घर में चोरी हो गई परविंदर के पड़ोस में रहने वाली अंशु जब सुबह उठी तो परविंदर का मेन गेट खुला देख कर चौक गई और फिर उसने परविंदर को फोन करके बताया कि आपका मेन गेट खुला हुआ है क्या आपके यहां कोई मेहमान आया हुआ है तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि हम तो बाहर असम गुवाहाटी में हैं

आप अंदर जाकर देख सकते हो उन्होंने अंदर जाकर देखा सब सामान बिखरा पड़ा हुआ था पड़ोसी अंशु ने ही परविंदर को फोन पर चोरी होने की खबर दी और परविंदर असम गुवाहाटी में नौकरी करता है वह तुरंत वहां से वापस अपने घर 12, 4 ,2021 को 9:30 बजे आया तब तक पड़ोसी अंशु के पति ने शानतरशाह पुलिस चौकी को चोरी होने की सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी हुए सामान की जानकारी ली जिसमें लगभग चार लाख कुछ जेवरात व 50 हजार नगद भी रखेंगे थे सब चोरी हो गए