रुड़की शताब्दी द्वार पर दुकानदार से विवाद दुकानदार को बाल्टी से पीट-पीटकर किया लहूलुहान,अस्तपाल जाते समय तोड़ा दम, युवक की मौत से मचा हड़कंप

Spread the love
सुमित सैनी परिपाटी न्यूज

रुड़की(परिपाटी न्यूज)I देर रात्रि के समय रुड़की टॉकीज निकट शताब्दी द्वार आईआईटी के सामने हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा की, इस घटनाक्रम में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जबकि एक युवक पुलिस की हिरासत में बताया गया है।
बताया गया है कि मंगलवार की देर रात्रि 10:40 बजे के करीब आईआईटी के शताब्दी द्वार के निकट कुछ युवक किसी बात को लेकर गाली गलौज व कहासुनी कर रहे थे। तभी वहां आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए ओर उन्हें समझा बुझाकर शांत करने लगे, लेकिन उक्त युवक नहीं माने और विवाद करने लगे, तभी पुलिस टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओर शांति व्यवस्था भंग कर रहे युवकों को खदेड़ते हुए उन्हें फटकार लगाई। इसके बाद कुछ युवक इकट्ठा होकर आये शताब्दी द्वार के निकट अंडे की रहेड़ी लगाने वाले दुकानदार से मारपीट करने लगे, आरोपी युवक यही नही रुके, वहां रखी बाल्टी से भी दुकानदार पर हमला किया और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उक्त दुकानदार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं युवक की मोत होने की सूचना पाकर परिजनों व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटनाक्रम में एक आरोपी के पुलिस हिरासत में होने की सूचना है। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि रुड़की शताब्दी द्वार पर रहेड़ी लगाने वाले आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब की मौत हुई है। परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी युवकों ने मृतक पर बाल्टी से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। जिसने उपचार के लिए जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Comment