रिपोर्ट – इरफान अंसारी / विशेष संवाददाता परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर
बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)। नजीबाबाद में आज सीएम योगी का एक दिवसीय दौरा हुआ । विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम योगी बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में पहुंचे नजीबाबाद के एक निजी स्कूल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने भाजपा सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई।
आपको बताते चले कि बिजनौर जनपद के नजीबाबाद इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में आज सीएम योगी का दौरा प्रस्तावित था। नजीबाबाद में स्थित एक निजी स्कूलों में सीएम योगी पहुंचे और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, सीएम योगी के कार्यक्रम में पहुंचते ही तालिया और फूलों से उनका स्वागत किया गया भाजपा के कई बड़े मंत्री व वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे सीएम योगी के पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि सरकार की हर जन कल्याणकारी योजना हर गरीब तक पहुंचे, इसी को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है। ताकि सरकार की हर जन कल्याणकारी योजना गरीबों की चौखट तक पहुंच सके कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था की अगर बात करें तो एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सीएम योगी आगे की ओर प्रस्थान कर गए । और नजीबाबाद की जनता को बाय-बाय बोलकर चले गए।
(संवाददाता- इरफान अंसारी)