रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर
चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) समाजसेवी संस्था आभा फाउंडेशन के द्वारा अब तक दस हजार रजाईयो का वितरण पूर्ण हो चुका है ।और यह कार्य अभी निरंतर चल ही रहा है। इस कड़ाके की सर्दी में गरीब लोगों को ठंड से राहत के लिए बहुत मदद मिल रही है। इस तरह की सेवा सभी संस्थाओं को करनी चाहिए। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
आज भी आभा फाउंडेशन के द्वारा 500 रजाईयो का वितरण ग्राम पंचायत सचिवालय नारनौर, जलीलपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे लाल बहादुर शर्मा ,सतीश शर्मा, रवि कुमार, मामराज सिंह, डॉक्टर विपिन शर्मा, अमन सिंह, नरेंद्र सिंह ,सोनिया, गौतम और अनिता आदि स्थापित रहें