क्षत्रिय राजपूत समिति ने प्रधानमंत्री के नाम उप निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

क्षत्रिय राजपूत समिति ने प्रधानमंत्री के नाम उप निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-सातवेंदर सिंह गुजराल

नूरपुर परिपाटी न्यूज। क्षत्रिय राजपूत समिति के कार्यकर्ता शिव मंदिर चौराहे पर इकट्ठा हुए और हत्यारो का पुतला फूंक कर थाने पहुंचे। जहां उप निरीक्षक को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या की गई , जिससे राजपूत समाज सहित हिन्दुओं को अत्यंत दुखद है। सुखदेव सिंह केवल राजपूत समाज के लिए ही कार्य नहीं करते थे बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की भी आवाज उठाने का कार्य करते थे। इसलिए यह घटना केवल राजपूत समाज को दुख पहुंचाने वाली नहीं है बल्कि पूरे हिंदू समाज के लिए दुखद घटना है। इस घटना से राजपूत समाज में तो

आक्रोश है ही लेकिन पूरे हिन्दू समाज में भी आक्रोश व्याप्त है। यदि ऐसी घटना पर कठोर से कठोर कार्यवाही नहीं की जाती अर्थात घटना करने वालों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही नहीं की जाती है, तो समाज की आवाज उठाने वाले लोगों का अभाव हो जाएगा। तथा हिन्दू समाज छिन भिन हो जाएगा। क्षत्रिय राजपूत समिति भारत सरकार से मांग करती है कि इस घटना में शामिल आतंकियो का एनकाउंटर किया जाए या उनको तुरंत फांसी पर लटका दिया जाए। यदि इन बदमाशों के ऊपर तुरंत कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो समाज में शांति भंग होने की पूर्ण संभावना है। जिसका पूरा दायित्व सरकार एवं प्रशासन का होगा। इस मौके पर क्षत्रिय राजपूत समिति के नगर अध्यक्ष जितेंद्र बेस, अनिल कुमार कमल, नवनीत कुमार नीटू, विरेन्द्र राजपूत, विनोद कुमार चौहान, सुधीर चौहान, मुनेश कुमार, सतीश कुमार, मदन पाल सिंह, डॉ० महावीर सिंह, सुशील कुमार, अभिषेक चौहान, अंकित चौहान, शुभम कुमार, रोहित कुमार, मनीष चौहान, प्रेम सिंह, राजेश्वर चौहान, अमन शर्मा, राहुल कुमार एवं बृजपाल सिंह आदि दर्जनों गणमान्य नागरिक शामिल रहे।