तहसीलदार ने थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जमीन का किया निरीक्षण
संवाददाता ऋषिपाल सिंह
स्योहारा( बिजनोर)परिपाटी न्यूज़-स्योहारा क्षेत्र के ग्राम रामपुर हल्दुआ में ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की अनुमति के बगैर उनकी निजी जमीन पर पानी की टंकी का जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा था तहसीलदार ने जाकर टंकी का निर्माण कार्य रुकवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के निकट लगभग 52 बीघा जमीन है। इस जमीन में कई परिवार हिस्सेदारी है। इस जमीन पर खेती-बाड़ी करके यह लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। त्रिवेंद्र सिंह पुत्र होराम सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान जबरन उनकी जमीन को ग्राम समाज की जमीन बताकर टंकी का निर्माण कार्य करा रहा है। त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी जमीन का खसरा नं 129/2 रक्बइ 0.7820 है। त्रिवेंद्र सिंह उनकी माता आशा देवी और भाई परविंदर सिंह , राकेश सिंह,प्रमोद
सिंह आदि का कहना है। कि उनकी सारी जमीन का रकवा पूरा करके सरकारी जमीन में टंकी का निर्माण करवाया जाए। जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की आज गांव में मौजूद तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। तथा लेखपाल नरेंद्र कुमार को जमीन कि पैमाइश के आदेश दिए। लेखपाल नरेंद्र कुमार द्वारा मौके पर जमीन की पैमाइश गयी । जिसमें प्रार्थी का रकबा कम पाया गया। प्रार्थी त्रिवेंद्र सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान इस्लामुद्दीन अंसारी और उसके साथ ही लगातार उन्हें धमका रहे हैं। और जमीन पर जबरन टंकी बनाने की बात कर रहे हैं। वही ग्राम वासियों का कहना है कि जब तक हमारा रकवा पूरा न कर दिया जाए तब तक हम टंकी का निर्माण नहीं होने देंगे। ग्राम वासियों ने उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई ।तहसीलदार ने थाना अध्यक्ष धीरज कुमार सोलंकी की मौजूदगी में गांव में जाकर जमीन का मौका मुआयना किया तथा संबंधित लेखपाल को जांच के आदेश दिए। थाना अध्यक्ष द्वारा प्रार्थी को आश्वासन दिया गया कि आपका रकवा पूरा करने में हमारी पूरी टीम की जिम्मेदारी है।