रिपोर्ट -मुनेश चन्द शर्मा /परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर।
चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुलचाना निवासी जितेंद्र पुत्र महेंद्र घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलचाना निवासी जितेंद्र के परिजनों में उस वक्त हड़कंम मच गया। जब कुलचाना के ग्राम प्रधान ने गांव के ही जितेंद्र को सड़क पर घायल अवस्था में मोटरसाइकिल के साथ पड़ा देखा। ग्राम प्रधान ने फोन कर परिजनों को बताया कि जितेंद्र घायल अवस्था में कुलचाना पिलाना के बीच घायल अवस्था में पड़ा है।
खबर मिलते ही परिजन सड़क की ओर दौड़ पड़े । परिजनो द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी स्याऊ में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया । उसके बाद परिजन किसी निजी डॉक्टर के यहां ले गए । जितेंद्र के भाई ने बताया कि मेरा भाई मोटरसाइकिल से जंगल खेती देखने गया था । वहां से लौटते समय यह दुर्घटना घटी परिजनों को अभी तक ये पता नहीं चला कि उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ है।