रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा/ परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/ppn-pic-scaled-58-9.jpg)
चांदपुर बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)। जिला बिजनौर के शहर चांदपुर में कानून एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिला अधिकारी ( प्रशासन) व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बिजनौर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कस्बा चांदपुर में रूट मार्च किया गया है।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231206-WA0009.jpg)
मार्च कोतवाली थाना चांदपुर से लेकर बाजार में घूमते हुए अंबेडकर चौक तक यह रूट मार्च किया गया । सभी कस्बे वालों ने रूट मार्च का भी स्वागत किया ।और सभी शासन प्रशासन का धन्यवाद अदा किया गया है।