![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/ppn-pic-scaled-58-6.jpg)
तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत पर नूरपुर में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर कर जश्न मनाया
संवाददाता / जितेंद्र कुमार
नूरपुर’ बिजनौर (परिपाटी न्यूज) राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत मिलने की खुशी में नूरपुर के भाजपा कार्य कर्रताओ ने मिठाई बाॅंटकर अपनी खुशी का इजहार किया ।और सभी ने शीर्ष नेतृत्व को जीत की बधाई दी ।इस मौके पर नूरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में शामिल रहे डीसीएफ चेयरमैन पुष्पेंद्र सिंह शेखावत , नूरपुर के
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231203-WA0010.jpg)
चेयरमैन डॉक्टर एमपी सिंह व नईम अहमद, धर्मेंद्र जोशी ,लोकसभा विस्तारक विपिन प्रजापति, विधानसभा विस्तारक मयंक कुमार ,विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया अंकित जोशी ,प्रेमपाल, रवि कुमार, मुकेश जोशी, चौधरी अजय वीर सिंह, गजेंद्र सैनी, हरेंद्र सिंह, मोनू ,दीपक सक्सेना ,सोनू ,सचिन जोशी ,संजीव गुर्जर आदि उपस्थित रहे
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231203-WA0012-1.jpg)