गंगा समग्र के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख का चांदपुर आगमन पर भव्य स्वागत।

Spread the love

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर

चांदपुर(परिपाटी न्यूज़ )। नगर के बास्टा रोड स्थित भाजपा कार्यकर्ता साजिद अंसारी के कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के आनुषंगिक संगठन गंगा समग्र के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रकाश कुमार का भाजपा कार्यकर्ता साजिद अंसारी ने भाजपा कार्यकर्ता एवं अपने समर्थकों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया । प्राप्त समाचार के अनुसार प्रकाश कुमार को केंद्र द्वारा गंगा समग्र के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता साजिद अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया है । वही प्रकाश कुमार के आने का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और नदियों की स्वच्छता है ।

उन्होंने बताया कि जनपद बिजनौर से गंगा बहती है चांदपुर भी गंगा के नजदीकी शहर है । गंगा समग्र नदियों की स्वच्छता के लिए प्रयासरत है । संरक्षण तालाबो , को बचाने के लिए भी संगठन से जुड़े लोग कार्य कर रहे हैं । उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है । कि नदी मे कूड़ा कचरा पॉलिथीन ना डाले । गंगा और तालाबों को स्वस्थ रखें ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन अंसारी , आजाद त्यागी , अनवर अहमद , मुस्तफा कमाल , सौरभ सिंह , गौरव चौहान , चंचल ढाका , मोहम्मद नौशाद , मोहम्मद जावेद , मोहम्मद कामरान , मोहम्मद दानिश , नसीर अहमद , हाफिज जलील अहमद , हाफिज दिलशाद अहमद , धीरज भारती ,उस्मान अनवर , सचिन त्यागी आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे ।

Leave a Comment