रिपोर्ट- एस.पी. तंवर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)। ब्लॉक मंत्री सचिन राजपूत ने ऑनलाइन उपस्थिति की खामियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और धरने का संचालन किया । ब्लॉक अध्यक्ष प्रमेंन्द्र रायसेन की अस्वस्थता के कारण धरने/ज्ञापन की अध्यक्षता हिना कौशर उपाध्यक्ष द्वारा की गई। इसी के परिपेक्ष्य में ब्लॉक हल्दौर की BRC पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20231202-103555.jpg)
हल्दौर बी0आर0सी0 पर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा ऑनलाइन उपस्थिति समस्त शिक्षकों के लिए भविष्य में घातक होगी इसलिए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध अत्यंत आवश्यक है। धरने ने मातृशक्ति ने भी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जिला मंत्री तरुण गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति महानिदेशक का शिक्षकों के उत्पीड़न हेतु एक नया ड्रामा है।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20231202-103618.jpg)
उन्होंने कहा ऑनलाइन उपस्थिति का हर शिक्षक को विरोध करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा अगर जनपद में ऑनलाइन उपस्थिति आयी तो वे जिले नेतृत्व के आदेशानुसार अपनी एक टीम बनाकर हर विद्यालय जाकर ऑनलाइन उपस्थिति को रोकेंगे और ऑनलाइन उपस्थिति का हर तरह से पूर्ण विरोध करेंगे।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20231202-103608.jpg)
जिला संयुक्त मंत्री अल्फ़िया अफ़ज़ाल ने भी ऑनलाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध किया, उन्होंने कहा ऑनलाइन उपस्थिति शिक्षकों के लिए उचित नहीं है और हर शिक्षक शिक्षिका को इसका विरोध करना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा उनके विद्यालय मुबारकपुर तालन का समस्त स्टाफ ऑनलाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध करेगा। इस तरह माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में जिला संयुक्त मंत्री अल्फ़िया अफ़ज़ाल ,हीना कौसर ,मुजाहिदा खानम , प्रीति सोनी, चंचल वर्मा, नीरज, कंचन, नासिर जी, प्रियंका रस्तौगी, संतोष जी, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।