रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के चांदपुर , कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान के पिता निसार खान का निधन हो गया । निधन की सूचना नगर में जंगल की आज की तरह फैल गई । उनके निवास पर समर्थकों व नगर वासियो एवं कार्यकर्ताओं का तांता लग गया ।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231125-204138-1.jpg)
आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष , चांदपुर नगर पालिका अध्यक्ष जी़नत पठान के ससुर निसार खान का रात निधन हो गया निधन की खबर सुनते ही सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व नगर वासी सामाजिक , राजनीतिक लोग , व नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी शेरबाज पठान के निवास पर पहुंचे । मरहूम निसार खान जनाजे़ की नमाज़ शनिवार जोहर की नमाज के बाद जामा मस्जिद में अदा की गई । नगर के मोहल्ला जवाईपुरा स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान मे सैकड़ो नम आंखों ने सपुर्दे खाक किया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अफजल कुरेशी , नीरज चौधरी , सुधीर पाराशर , डॉक्टर एम.के. कटारिया , पूर्व मंत्री ओमवती , पूर्व कमिश्नर आर के सिंह , शमीम कुरेशी , दिनेश साहू , नासिर चौधरी , नगर पालिका परिषद चांदपुर अभियंता उमेश बाबू , कांग्रेसी कार्यकर्ता , नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी , सामाजिक संगठनों अधिकारी एवं कार्यकर्ता , राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी , आदि नगर के सैकड़ो गणमाननीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।