कहीं सड़क तो कहीं गड्ढे। सड़क में

Spread the love

बिजनौर। हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले में यात्रियों को दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर बैराज मार्ग पर नवलपुर और जीवनपुरी के बीच में सड़क किनारे बना गड्ढा मुसीबत में डाल सकता है। इस गड्ढे की वजह से आए दिन वाहन पलट रहे हैं। वाहन पलटने से जाम के हालत भी बन जाते हैं। हर माह 15 से ज्यादा वाहन यहां पलट रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी ये समस्या जस की तस बनी हुई है।

हरिद्वार में अगले महीने कुंभ मेला लग रहा है। मेले में कई राज्यों व जिलों के यात्री बिजनौर से होकर हरिद्वार जाएंगे। प्रशासन इसकी तैयारी में लगा है। दिल्ली-पौड़ी मार्ग से हरिद्वार जाने के लिए दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों व जिलों के यात्री आएंगे। यह मार्ग कुंभ मेले के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर बैराज मार्ग पर नवलपुर और जीवनपुरी के बीच सड़क के किनारे गहरा गड्ढा है।
इस गड्ढे में कोहरे व रात के अंधेरे में आए दिन वाहन पलट जाते है। जिससे यहां जाम के हालात बन जाते हैं। लोग कई बार अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार कर चुके हैं, लेकिन कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है। इस गड्ढे में हर माह 15 से ज्यादा वाहन पलट रहे हैं। मिट्टी कटने के कारण ये गड्ढा गहरा होता जा रहा है। इस गड्ढे में कई बार एक से ज्यादा वाहनों के पलटने से बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। गड्ढे में पलटे वाहनों को निकलवाने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ती है। इस मार्ग से रोज निकलने वाले लोग भी बेहद परेशान हैं। उन्हें भी गड्ढे में वाहन पलटने का डर लगा रहता है। इस मार्ग से अधिकारियों का भी आए दिन आना जाना रहता है, लेकिन इस समस्या की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है।