कांग्रेस और बसपा के जिला पंचायत सदस्यों में हाथापाई,

Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ संवाददाता परमेंद्र नारायण- जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में हाल ही में निलंबित हुए उपाध्यक्ष राव आफाक अली के बैठक में पहुंचने को लेकर पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा और बसपा के सदस्यों ने विरोध किया, जिस पर हंगामा हो गया। देखते ही देखते बसपा के जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र चौधरी कांग्रेस के सदस्य आफाक अली की ओर लपके और उन्हें कुर्सी से उठा लिया। राव आफाक से उनकी धक्का मुक्की हो गई राव आफाक की ओर से कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य नसीम अंसारी बोले जबकि विजेंद्र चौधरी की ओर से बसपा के ही मुकर्रम अंसारी हमलावर हो गए। वहीं भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और सुभाष वर्मा ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत किया।