श्री महंत बाबा विनोद गिरी पंचतत्व में विलीन……..

Spread the love

संवाददाता- जतिन शर्मा/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया

हरीपुर कलां पीपीएन। बाबा अमीर गिरी धाम हरिपुर कला धाम के संचालक एवं जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत बाबा विनोद गिरि जी महाराज आज पंचतत्व में विलीन हो गए, सूत्रों के अनुसार बाबा कई दिनों से बीमार चल रहे थे

हरियाणा के रोहतक जिले के पीजीआई हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था जहां पर करीब रात्रि 8:00 बजे बाबा की मृत्यु की पुष्टि डॉक्टर ने की, उन्हें उत्तराखंड के हरिद्वार में लाया गया तथा बाबा अमीर गिरी घाट, मां गंगा के तट पर सिंचाई विभाग की ठोकर नंबर 12 पर उनके पार्थिव शरीर को गंगा स्नान कराया गया,

उसके बाद उनके भक्तों, संतों का आवागमन रहा तथा बाबा विनोद गिरी के आगंतुकों ने दर्शन किए, उसके बाद बाबा के पार्थिव शरीर की शोभा यात्रा हरिद्वार भूपतवाला से घूमती हुई हरिपुर कला उनके आश्रम (बाबा अमीर गिरी धाम) में पहुंची तथा संतो महंतों व उनके भक्तों के सहयोग से उन्हें भू समाधि दी गई, सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।

Leave a Comment