ऐसा क्या हुआ जो प्रीतम सिंह इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं……

Spread the love

रिपोर्ट- जतिन शर्मा/परिपाटी न्यूज़ मीडिया, देहरादून

देहरादून पीपीएन। चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में ठीक नही चल रहा है और हारने के बाद भी कांग्रेस सुधरने का नाम नही ले रही है, हार पर मंथन की जगह गुटबाजी हावी है यह हम नही बल्कि कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पाण्डे की रिपोर्ट कह रही है। पांडे ने जो रिपोर्ट पेश की उसमें साफ लिखा लिखा है कि हरीश रावत, प्रीतम सिंह समेत कई गुट बन गए जिनकी गुटबाजी के चलते कांग्रेस सत्ता में नहीं आई।

वही प्रीतम सिंह ने इस रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया हैं प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर किसी गुटबाजी से इंकार किया हैं उनके अनुसार पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं थी और अगर और ना ही वो किसी गुटबाजी में शामिल रहे उनके अनुसार कोई इसे साबित कर दें तो मैं विधायकी से इस्तीफा दें दूंगा.

Leave a Comment