संवाददाता-सतवेंन्द्र सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर के तारा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि भाजपा पार्टी की वरिष्ठ लोकप्रिय नेता नूरपुर ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, अतिथि सुरेश कुमार सैनी भाजपा जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा, सत्येंद्र कुमार आर्य, जितेंद्र कुमार
तोमर, मुजाहिद फारुकी, विजेंद्र कुमार शर्मा, प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे इमरान अहमद जिला पंचायत सदस्य उपरोक्त सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने अपनेे विचार रक्खे आकांक्षा चौहान ने कहा कि मैं खुद एक शिक्षक रह चुकी हु किसी भी बच्चे में टैलेंट की कमी नहीं होती हर बच्चे में अलग-अलग टैलेंट होता है जरूरत है उसे पहचानने की और उसे मॉडिफाई करने की छात्र-छात्राएं मेहनत करते रहे एक दिन ऐसा भी आएगा जिस दिन आप अपने स्कूल के साथ-साथ मां बाप और देश का नाम रोशन करोगे यह तभी संभव है जब आप अपने किसी भी कार्य को लगन और मेहनत के साथ करोगे क्योंकि आगे जो चीज काम आएगी सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई काम
आएगी आज के युग में एजुकेशन का बहुत महत्व है इसलिए हमको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है अपने मां बाप का ख्याल करें सभी बड़ों का सम्मान करें इस मौके पर निक्की,आयुषी,स्वीटी,आयुष, अमेरा,रिया चौहान,जसप्रीत कौर गुजराल, आयुषी,दिव्यांशी,वंशिका,खुशी जोशी,मुस्कान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य से मौजूदा सभी का मन मोह लिया। रिपोर्ट कार्ड में प्रथम स्थान रिया चौहान द्वितीय स्थान में साहिला परवीन तृतीय स्थान नितिन कुमार कक्षा 7 में लकी कुमार मोहम्मद आकिफ, प्रियांशु तोमर कक्षा 6 में प्रथम स्थान लवली सैनी द्वितीय स्थान प्रियांशु सैनी तृतीय स्थान कार्तिक प्राथमिक कक्षा 5 में प्रथम स्थान ज्योति द्वितीय स्थान में अदीबा महक तृतीय स्थान में आयुष मोहम्मद उमर वंशिका रानी तुषार मिर्धा दीक्षित वालिया परी नारंग ललित कुमार मोहम्मद जिया निहारिका मोहम्मद शाद उमंग मानवी मोहम्मद साद अपनी क्लास में प्रथम आए कक्षा नर्सरी प्रथम स्थान दीपांशी द्वितीय स्थान कनिष्का तृतीय आयशा कक्षा के जी में प्रथम स्थान प्रतीक अवनी भावना छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया प्रोग्राम में आए सभी अतिथियों का स्कूल प्रबंधक धर्म अवतार वर्मा, बबीता वर्मा द्वारा सम्मान किया गया मंच का संचालन श्रेयांश वर्मा ने किया।