गौरक्षा सेवा हेतु समर्पित रहें ।

Spread the love

संवाददाता- डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राष्ट्रीय गौरक्षक दल द्वारा संचालित महर्षि योग पीठ एवं वृह्मर्षि गौसेवा संस्थान शाहपुर मिलक गौशाला में पधारे पशुपालन विभाग बिजनौर से राम चरन ने गौमाता को गुड़ का भोग लगाया गौसेवा संवंधित चर्चा भी हुई राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज ने कहा है कि पूज्य महंत

योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार के संरक्षण में 7200 से अधिक गौशाला संचालित हैं जिनमें 7 लाख गौ वंश का भरण पोषण हो रहा है जिसमें सरकार का लगभग 100 करोड़ रुपया प्रति माह गौवंश के भोजन पर खर्च होता होगा । छुट्टा गोवंश संरक्षण अभियान में गौवंश पकड़कर गौशाला भेजे जाते हैं ।तो 2 दिन में उतने ही गौवंश फिर सड़कों पर छोड़ दिए जाते हैं जबकि शासनादेश जारी किया जा चुका है ।यदि कोई गौपालक गौवंश नही रखना चाहते हैं तो उसे गौशालाओं में भिजवाया जा सकता है । यदि कोई गौशाला से गौवंश सहभागिता योजना में लेता है तो उसे भी सरकार द्वारा 900 रुपए प्रति माह दिया जाएगा हम सभी का दायित्व है गौमाता की सेवा में समर्पित रहें।