पत्रकार -बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार पीपीएन:-हॉट सीट ज्वालापुर विधानसभा आरक्षित पर चुनावी सरगर्मियां का चढ रहा है पारा हर नेताओं की बढ़ रही है दिलों की धड़कन आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर को मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण समर्थनज्वालापुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा है आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर को ग्रामीणों का भरपूर प्यार और समर्थन आजाद समाज पार्टी हो रहा हैं जनाधार मजबूत ज्वालापुर हॉट सीट पर बदल रहा है चुनावी सरगर्मीयो के रंग सियासती सरगर्मियों का चढ रहा है पारा चुनावी दौर प्रत्याशियों की दौड़ लगी है अपनी अपनी नैया पार कराने में जनता के बीच वोट मांगते समय हर पैतरो का खेला जा रहा है खेल चुनावी प्रचार है वादों की भरपूर मार है हर तरफ प्रचार ही प्रचार है प्रदेश उत्तराखंड की हॉट आरक्षित ज्वालापुर विधानसभा सीट पर चुनावी हवाओ का झोका हर प्रत्याशी अपनी तरफ को करने में लगे हुए हैं वही इस बीच चुनावी मैदान में आना आजाद समाज पार्टी का हर राजनीतिक दल पार्टियों को भी भारी पड़ रहा हैं 2017 के विधानसभा चुनाव में ज्वालापुर आरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर का चुनावी मैदान में आना भाजपा और कांग्रेस का महा मुकाबला होना मोदी लहर में
दूसरे नंबर पर एसपी सिंह इंजीनियर का रहना कांग्रेस के लिए एक सबसे बड़ी अहम जीत का सबक बना था पर 5 साल के कार्यकाल से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार नाराज चलती आ रही थी इस नाराजगी का फायदा सीधा कांग्रेस पार्टी का होता नजर आ रहा था वहीं एसपी सिंह इंजीनियर का कांग्रेस में रहना और अपना जनाधार मजबूत करना और राजनीतिक मैं अपना अच्छा केरियर रखना एसपी सिंह इंजीनियर का राजनीतिक चरित्र जनता के बीच मैं रहना कांग्रेस के लिए मजबूती बन रहा था पर वही मजबूती अपने हाथों से इस बार कांग्रेस ने एक शिक्षित अनुभवी राजनेता को इस बार के विधानसभा चुनाव मे टिकट ना देना और घाट क्षेत्र की बेटी बरखा रानी को टिकट होना बरखा रानी का टिकट कटना ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है और एसपी सिंह इजीनियर का आजाद समाज पाटी के टिकट से चुनावी मैदान में आना कांग्रेस के लिए बन रही है बड़ी मुश्किल और बसपा का भी जनाधार हो रहा है खत्म इस बार का चुनाव ज्वालापुर विधानसभा आरक्षित सीट पर अलग ही अंदाज में लग रहा है चुनावी हवाओं का चलना चारों तरफ घूमना यही इसका संकेत दे रही है किसके सिर पर सजने जा रहा है इस बार सरो ताज किसकी लगने जा रही है इस बार नैया पार किसके हाथों में होगी ज्वालापुर विधानसभा आरक्षित सीट की चाबी कौन पहुंचेगा इस बार विधानसभा भवन देहरादून 14 फरवरी के मतदान का दिन और 10 मार्च का रिजल्ट का इंतजार अब जनता की आंखें देखने को तरस रही हैब्यूरो रिपोर्ट नफीस खान