नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2021 को नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय – महिला शसक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आत्मनिर्भर भारत आदि विषय पर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय *जिला पंचायत अध्यक्ष* साकेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा दीप प्रज्जलित एवं रीबन काट कर किया गया। *और सदन का संचालन शुभम वालिया ‘

विशिष्ट अतिथि के रूप में ‘DIOS बिजनौर*, *मुख्य चिकित्सा अधिकारी*, *SHO* आदि उपस्थित रहें।युवाओं को विभिन्न विभागों द्वारा ( स्वास्थ्य, महिला शसक्तीकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, आत्मनिर्भर भारत, पुलिस हेल्पलाइन नंबर आदि) विषय पर जागरूक किया गया। कॉलेज से आए छात्रों के द्वारा राष्ट्र निर्माण, देश भक्ति एवं अन् समाज एवं युवाओं से संबंधित विषय पर भाषण प्रतियोगित

आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप के द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। *कार्यक्रम में लगभग 1300 युवा विभिन्न विभागों( कॉलेज, एनएसएस, आंगनवाड़ी, सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि ) से उपस्थित थे।*कार्यक्रम में *जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल*, *लेखा एवं कार्यक्रम सहायक चंदन कुमार*,*जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जागरवाल*, *राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक/युवा मंडल*आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन में जिला प्रशासन के साथ मतदाता जागरुकता की शपथ ली गई एवं गुब्बारे उड़ाए गए।