हरिद्वार पीपीएन:- दिनांक 22 दिसंबर 2021 को आरे सुपर हेल्थ क्लब की ओर से मिस्टर उत्तराखंड ओपन बॉडीबिल्डिंग का आयोजन किया गया राव एहसान द्वारा जिसमें फिटनेस फिजिक्स और सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ चैंपियनशिप में देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा वह T20 क्रिकेट मैच के खिलाड़ी आईपीएल मैच वह रणजी मैच खेल चुके जावेद खान एल डी एम संत कुमार वह राव शाबान राजपूत द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम शुरू करवाया गया उसके साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा द्वारा युवाओं को बॉडी के प्रति जागरूक किया गया वहीं दूसरी ओर राव शाबान राजपूत द्वारा युवाओं को बताया गया कि डुप्लीकेट प्रोडक्ट एवं नशे से दूर रहकर ही एक अच्छी बॉडी बनाई जा सकती है उसी के साथ क्रिकेटर टीम इंडिया जावेद खान द्वारा बताया गया कि बॉडी बिल्डिंग में भी अच्छे अवसर तलाश किए जा सकते हैं अगर युवा नशा मुक्ति से दूर रहे इसी कड़ी में प्रथम चरण में कार्यक्रम की शुरुआत फिजिक्स वालों ने अपना दमखम दिखाकर की जिसमें दूर-दूर से आय देश भर के खिलाड़ियों
ने अपना अंग प्रदर्शन किया पहली वेट कैटेगरी में 50 किलो ग्राम से 55 किलो ग्राम के बीच के खिलाड़ियों में प्रथम स्थान पर साकिर सिद्दीकी सहारनपुर सेकंड सलमान सहारनपुर रहे थर्ड समसाद वही 55 किलोग्राम से 60 किलोग्राम की कैटेगरी में प्रथम स्थान पर ललित कुमार हिमाचल प्रदेश सेकंड स्थान दूसरा मेरठ थर्ड स्थान पर करण राजपूत सहारनपु तीसरा चरण 60 किलोग्राम से 65 किलोग्राम कैटेगरी में सनी धानक मेरठ प्रथम स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर रविंद्र चौधरी रहे तीसरे स्थान पर मोहसिन रजा रहे वही 65 किलो ग्राम से 70 किलो ग्राम वेट मै प्रथम स्थान पर मोबिन् रहे दूसरे स्थान पर अफजल रहे तीसरे स्थान पर राकीब रहे 70 kg से 75 kg वेट मै हिमांशु पुंडीर केरल रहे दूसरे स्थान पर आसिफ दिल्ली रहे तीसरे स्थान पर अंकित कुमार रहे 75 kg से 80 kg मै पहला स्थान पर विवेक कुमार दूसरे स्थान पर मोहम्मद अफजल तीसरे स्थान पर महेश नेगी रहे 80kg से 85 kg वेट मै पहले स्थान पर आकाश मलिक दूसरे स्थान पर परवेज आलम तीसरे स्थान मिलन कुमार रहे 85 kg से ओपन मै देवेंद्र कुमार बरेली दूसरे स्थान फुरकान तीसरे स्थान अलीम गौर वही अंतिम चरण में ओवर आलकैटेगरी मैं मिस्टर उत्तराखंड ओपन बॉडी बिल्डिंग का खिताब देवेंद्र सिंह बरेली ने जीता दूसरे स्थान पर आकाश मलिक गुड गाँव व तीसरे विवेक कुमार सहारनपुर वही मिस्टर उत्तराखंड ओपन बॉडीबिल्डिंग का खिताब जीतने वाले मिस्टर उत्तराखंड देवेंद्र सिंह को आर ए सुपर हेल्थ क्लब के मालिक राव एहसान ने ₹51000 देकर सम्मानित किया वही दूसरे विजेता आकाश मलिक को ₹21000 देकर सम्मानित किया तीसरे विजेता विवेक कुमार ₹11000 देकर सम्मानित किया वही राव अहसान ने बताया की उनका संस्थान पिछले कई वर्षों से ऐसे आयोजन करवाता चला आ रहा है जिससे युवाओं में एक नया जोश एक नय सोच पैदा होती है और फिटनेस की और ध्यान जाता है प्रोग्राम मै मिस्टर
Olympic Pro Mosaud भी रहे राव मुबारिक् राव आजम राव फर्म राव कलीम राव आफाक अहमद राव सुधीर कुमार अमित सैनी अनुराग चौहान इंशान्त तेजीयान आदि उपस्थित रहे।