चारा-पानी”के उद्घाटन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास व बेहतरी के लिए निरंतर किए जा रहे कार्यों के ……

Spread the love

पत्रकार-बिक्रमजीत सिंह:-

हरिद्वार पीपीएन:-शिवालिक नगर ,नगर पालिका क्षेत्र में आवारा व निराश्रय पशुओं के लिए चारे व पानी की व्यवस्था “चारा-पानी” योजना का शुभारंभ पहले चारा-पानी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया।
मदन कौशिक ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के कार्यों को सदैव तत्पर व समर्पित रहने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अनेक उल्लेखनीय कार्य बीते वर्षों में किये हैं इसी श्रंखला में निराश्रय पशु पक्षियों के लिए पानी व चारे की व्यवस्था करना वास्तव में एक बड़ा पुण्य का कार्य है। मदन कौशिक ने कहा कि इस कार्य के लिए व राजीव शर्मा वह टीम नगरपालिका को साधुवाद देते हैं तथा मुझे पूरा विश्वास है कि शिवालिकनगर नगर पालिका इस प्रकार ही निरंतर अच्छे कार्य करती रहेगी।


“चारा-पानी”के उद्घाटन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास व बेहतरी के लिए निरंतर किए जा रहे कार्यों के साथ ही हमारी प्राथमिकता समाज के सभी वर्गों की सेवा नर सेवा नारायण सेवा भाव से करने की है। राजीव शर्मा ने कहा कि सर्दी बढ़ने के साथ ही सड़क किनारे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के साथ ही अनेक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है।


इसी क्रम में हम ऐसी जगहों को चिन्हित करके जहां बड़ी संख्या में गौवंश विचरण करता है वहां चारा-पानी की व्यवस्था केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिसकी आज शुरुआत की गई है इससे निराश्रित पशुओं को पीने का पानी व पेट भरने के लिए चारा मिलेगा।

Leave a Comment