मंडल ब्यूरो -एसपी तंवर/परिपाटी न्यूज मीडिया
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) l सम्पूर्ण भारतवर्ष में जगह- जगह आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के हर्ष के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। और साथ ही उन क्रान्तिकारियों को भी याद किया जा रहा है। जिन्होंने न कि देश की आज़ादी में अपना योगदान दिया बल्कि देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद भी हो गये l
इसी के चलते आज 17 नवम्बर 2021 को एमoडीo कालेज आफ हायर एजुकेशन निकट चामुण्डा मन्दिर जाटान बिजनौर में भी अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की भव्यता मुख्य अतिथि ” आर0 एस0 एस0 के सह विभाग शारीरिक प्रमुख ललित , सरस्वती शिशु के प्रधानाचार्य स्वर्ण सिंह आदि” ने बढ़ाई।
जिन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं सहित उपस्थित अन्य सदस्यों को भी क्रांतिकारी भावों से ओतप्रोत कर दिया l महाविद्यालय में आयोजित इस अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं ने भी भाग लिया और विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के चरित्र को जीवन्त किया साथ ही कुछ छात्र/ छात्राओं ने प्रेरणादायक कविता पाठ भी किया l कार्यक्रम का सफल संचालन गृह विज्ञान की प्रवक्ता प्रगति राठी ने किया। महाविद्यालय के प्रबंधक डाक्टर विदित चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में अमन, उज्जवल, सुमित, कोमल सैनी,सोनी सैनी आदि छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया।
अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर जितेंद्र चौधरी, अर्पण सिंह, नितिन सिंह, धीरेन्द्र पंवार, राजेन्द्र पाल सिंह, हिना , धर्मपाल आदि उपस्थित रहें l